मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये

  • maiya teray charnoo ki gar dhul jo mil laye

मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये,
सच कहता हो मइया तक़दीर बदल जाये,

मन बड़ा चंचल हे,
जितना इसे समझाओ,
उतना ही मचलता हे,

माँ गुड़ न कोई मुझमे,
सब गुड़ बिसरा जाना सहगल को,
माँ अपना लो जीवन ये सवर जाये,
मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये,

मैया मेरे जीवन की बस इतनी तमना हे,
तुम सामने हो मेरे मेरा दम जो निकल जाये,

माँ मेरी इस नैया की एक तुम ही खवइया हो,
हो जाये अगर कृपा तब पर ये लग जाये,

मैया तेरी चरणों की गर………

मिलते-जुलते भजन...