मैया मुझे मालूम नहीं तुम्हे कैसे सजाया जाता है

  • maiya mujhe maalum nahi tumhe kaise sajaya jata hai

मैया मुझे मालूम नहीं तुम्हे कैसे सजाया जाता है
दाती मुझे मालूम नहीं तुम्हे कैसे सजाया जाता है

माथे बिंदिया लगायी जाती है
सर सिंदूर लगाया जाता है
फिर लाल चुनरिया गोटे की तेरे सिर पे उढाई जाती है
मैया मुझे मालूम नहीं…

एक नथनी पहनाई जाती है
और लाली लगायी जाती है
फिर लाल चुनरिया गोटे की तेरे सर पे उढाई जाती है
मैया मुझे मालूम नहीं…….

हाथ चूड़ी पहनाई जाती है
और मेहंदी लगाई जाती है
फिर लाल चुनरिया गोटे की तेरे सर पे उढाई जाती है
मैया मुझे मालूम नहीं…

पैर पायल पहनाई जाती है
महावर भी लगाया जाता है (बिछिये भी पहनाये जाते हैं
फिर लाल चुनरिया गोटे की तेरे सर पे उढाई जाती है
मैया मुझे मालूम नहीं…

मिलते-जुलते भजन...