मैया का दरबार है

  • maiya ka darbar hai

मैया का दरबार है,

मैया के दर्शन को मन मेरा बेकरार है,
माँ का दरबार है माँ का दरबार है,
मैया है सब कुछ है मैया ही संसार है,
मैया का दरबार है ये सच्चा दरबार है,

मैया तो करती है भक्तो की रखवाली,
दुष्टों का संहार करे मेरी मैया शेरा वाली,
आओ ध्यान करे गुणगान करे,
नवराते का त्योहार है,
मैया का दरबार है ये सच्चा दरबार है,

होती नहीं माँ जग में फिर बोलो क्या होता,
माँ के बिना इस जग में कोई काम न पूरण होता,
हर काज को पूरण करे,
भक्तों को आशिर्बाद है,
मैया का दरबार है ये सच्चा दरबार है,

मैया के दर्शन को मन मेरा बेकरार है,
माँ का दरबार है माँ का दरबार है,
मैया है सब कुछ है मैया ही संसार है,
मैया का दरबार है ये सच्चा दरबार है,

मिलते-जुलते भजन...