मैया जी करदो बेड़ा पार

  • Maiya Ji Kardo Beda Paar

मात सिंह चढ़कर आयी रे-०२
ओ देव लोक से घर घर में पहुंची,
देव लोक से घर घर में पहुंची, करने सुनाई रे,
मात सिंह चढ़कर आयी रे-०२

पहले मैं तुझे पेड़ा चढ़ाउ,
दूजे में दूध पाक बनाऊं,
तीजे में तिल पेठा मंगाऊं,
रोज सुबह तेरी चौकी सजाऊं,
एक साल तक तेरे आने की,
एक साल तक तेरे आने की, पलकें बिछायी रे,
मात सिंह चढ़कर आयी रे-०२

चौथे में चमचम मैं खिलाऊं,
पांचवे पञ्च मेवा मंगाऊं,
छठे में छेना पोड़ा चढ़ाऊं,
सुबह शाम तेरी ज्योत जगाऊं,
अपने भक्तों के घर मैया,
अपने भक्तों के घर मैया, कृपा बरसाई रे,
मात सिंह चढ़कर आयी रे-०२

इस भजन को भी देखें: क्यों नही रीझेगीे मेरी माँ क्यों नही मानेगी मेरी माँ

सप्तमी को सकर पारा मंगाऊं,
अष्टमी को हलवा पूरी खिलाऊं,
नौंवी को मैं नारियल चढ़ाऊं,
नवराते माँ दिल से मनाऊं,
रोहित दास सुनील शर्मा ये तेरी,
रोहित दास सुनील शर्मा ये तेरी, करे कढ़ाई रे,
मात सिंह चढ़कर आयी रे-०२


मिलते-जुलते भजन...