मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना भूल से कोई पाप मुझसे हो जाये माँ

  • maiya apni kirpa tu banaye rakhna bhool se koi paap mujhse ho jaye maa

मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना,
भूल से कोई पाप मुझसे हो जाये माँ,
मेरी चूक से नजर हटाये रखना,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना…………..

पूजा की रीति बिधि पद्धति ना जानू माँ,
मेरे दिल में भाव जगाये रखना,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना……..

मंत्र ना जानू मईया भक्ति ना जानू मैं,
इस दास को चरण लगाये रखना,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना……..

मैं बुद्धि हीन मईया बालक तेरा,
मेरे सिर पर हाथ लगाये रखना,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना…….

दुनिया से हारा मईया तेरे पास आया हूँ,
नैया दास की पार लगाये रखना,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना…….

मिलते-जुलते भजन...