मैया आज विदाई का है दिन

  • Maiya Aaj Vidai Ka Hai Din

नौ दिन हुए मैया पूजते,

नौ दिन हुए मैया पूजते री तेरी मैया,
आज विदाई का है दिन, उतारूं तेरी आरती,
री मैया आज विदाई का है दिन, उतारूं तेरी आरती,
री मैया रख मेरे सर पे अपना हाथ-०२
री मैया रख मेरे सर पे हाथ, उतारूं तेरी आरती-०२

तन मन से तेरी सेवा करी हूँ,
तन मन से तेरी सेवा करी री मैया, आठो पहर रही पास,
करी है अरदास, हिम्मत नहीं हारती,
री मैया आठो पहर रही पास,
करी है अरदास, हिम्मत नहीं हारती।

और इस भजन को भी देखें: अंबे माँ दुर्गे माँ

आज है अंतिम नवरात्रा हो,

आज है अंतिम नवरात्रा री मैया, करती रहूं तने याद,
री बांटू प्रसाद, मनाऊं माता भारती,
री मैया करती रहूं तने याद,
री बांटू प्रसाद, मनाऊं माता भारती।

कन्या जिमाउं तेरे नाम की हो,

कन्या जिमाउं तेरे नाम की री मैया, करियो सफल मेरे काज,
तुम रखना मेरी लाज, मैं दिल से पुकारती,
री मैया करियो सफल मेरे काज,
तुम रखना मेरी लाज, मैं दिल से पुकारती।


मिलते-जुलते भजन...