मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे

  • main to kar rahi rasta saaf ram mere kab ghar aaogye

मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे,
राम मेरे कब घर आओगे, नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे,

मैने कब की आसा धारी, मैं बैठी करमा ध्यान भारी,
मेरे दिल हो रे बेहाल , नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे

कब दीन दुखी मत हीन दुखी,
भिलनी को कब अपनाओगे, नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे,

चुन चुन बेर प्रेम से लाई,
रघुराई कब पाओगे, नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे

यहाँ कुटिया में तुम भगवान,
कब चरण तुम लाओगे, नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ़ राम मेरे कब घर आओगे

मिलते-जुलते भजन...