मैं तेरा भक्त भोलेनाथ
मैं तेरा भक्त भोलेनाथ,
तेरे नाम की शरण में हूँ,
हर सांस में तेरा हीं जप है,
हर धड़कन में तेरा हीं रूप है।
जग ने मुझसे मुंह मोड़ा,
पर तूने मुझे अपनाया,
भस्म लेपित कर दिया तन मेरा,
अब बस तू हीं तू समाया,
ना चाहूँ धन ना दौलत,
ना नाम की कोई आस,
बस तेरा दर्शन मिल जाए,
यही है जीवन का विश्वास।
हर दुःख में तेरी याद आयी,
हर सुख में तेरा नाम लिया,
जब गिरा तूने थमा हाथ,
जब टुटा तूने दिल सिया,
भोले मैं अधूरा था तेरे बिना,
अब पूर्ण हुआ तेरे संग,
तेरे त्रिशूल की चमक में,
मिट गया मेरा हर रंग,
जो कुछ हूँ तेरी देन है,
जो पाऊं वो तेरी मर्जी,
मैं तेरा भक्त तू मेरा देव,
अब ना कोई दुरी ना हीं फर्जी,
शिव की वाणी।
और इस भजन को भी देखे: दरबार तेरा भोले दुखियों का सहारा है
शिव की वाणी,
भक्त तेरा मन पवित्र है,
तू कर्म में सच्चा है,
मुझे ना चढ़ावे की जरुरत,
मुझे बस प्रेम का नशा है,
भक्त का उत्तर महादेव,
बस यही विनती है,
मुझमें तेरा विश्वास बना रहे,
हर तूफान में तेरा नाम,
हर पल में तेरा साथ रहे,
हर हर महादेव की गूँज में,
मैं खो गया तेरे रंग में,
राख बना है कर सारा,
अब बस प्रेम है भक्ति के संग में,
नंदी के संग कैलाश की राह,
हर मोड़ पे तेरा आशीर्वाद,
तू हीं सत्य तू हीं साथ,
नाथ तेरे बिना जीवन है अधूरा,
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ओ ओ ओ…
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ओ ओ ओ…
ॐ नमः शिवाय !
तेरे चरणों में शांति है,
तेरे नाम में मोक्ष है,
तेरे बिना सब शून्य है,
तेरे संग सब अर्थ है,
तेरी ज्योति में सबकुछ समाया,
तेरी लीला अपरम्पार,
मैं तेरा भक्त तू मेरा दाता,
अब नहीं कोई व्यव्हार।
हर जन्म में बस यही मांगू,
तेरी चरणों में ठिकाना मिले,
भस्म रेखा हो मस्तक पर,
और महादेव का नाम मिले,
हर हर हर महादेव !
हर हर हर महादेव !
हर हर हर महादेव !
हर हर हर महादेव !
