मैं गाऊँ तेरे भजन

  • main gaun tere bhjan

सुबह शाम आठों याम
मैं गाऊँ तेरे भजन
लगी है भोले चरणों की तेरे
मुझको बड़ी लगन

जीवन की ऊँच नीच में
जब कोई दर्द मुझे सताए
मुख पे नाम तेरा ही भोले
तब आके धीर बंधाए
करता रहूँ गुणगान सदा
सदा मैं करता रहूँ सुमिरन
लगी है भोले चरणों की तेरे
मुझको बड़ी लगन
सुबह शाम आठों याम
मैं गाऊँ तेरे भजन …

तेरे प्यार में मेरे भोले
मैनें भाग्य ऐसा पाया
अपने मन को मंदिर बनाकर
तुमको उस में बिठाया
हर घड़ी तुम रहो सामने
तुम्हें देखे मेरे नयन
लगी है भोले चरणों की तेरे
मुझको बड़ी लगन
सुबह शाम आठों याम
मैं गाऊँ तेरे भजन …

कैसी भी आए मुसीबत
तुमको याद करता हूँ
पल में दूर हो जाती हैं
जब भी फरियाद करता हूँ
हो जाए राजीव धन्य
जो पा जाए दर्शन
लगी है भोले चरणों की तेरे
मुझको बड़ी लगन
सुबह शाम आठों याम
मैं गाऊँ तेरे भजन …

मिलते-जुलते भजन...