मैं भी शंकर हो गया
हर हर शंकर कहने से हीं,
हो ओ ओ ओ,
हर हर शंकर कहने से हीं, संकट सबके कट जाते,
दुःख के काले काले बादल, पल भर में हीं छट जाते,
जब से तेरी कृपा हुई है, मुझपर है प्रलयंकर,
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर-०२
शिव की भक्ति का रस पीकर, मैं भी हूँ मतवाला जी,
हर पल चारो ओर मुझे, बस दीखता डमरू वाला जी,
तू हीं दीखता मुझको बाहर, दीखता तू अभयंकर,
ओ मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर,
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर।
ओर इस भजन को भी देखें: भोले तेरा दीवाना मैं तो हो गया
ओ शिव की भक्ति करने को है, शिव की कृपा जरुरी,
बिना कृपा के हो ना पाए, शिव की भक्ति पूरी,
शिव चरणों में अर्पण अपना, तन मन है कर डाला जी,
शिव की कृपा मिली मुझको, हूँ मैं भी किस्मत वाला जी,
मेरे शिव का रूप अनोखा, भोला और भयंकर,
ओ मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर,
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर,
हर हर शंकर कहने से हीं,
हो ओ ओ ओ,
हर हर शंकर कहने से हीं, संकट सबके कट जाते,
दुःख के काले काले बादल, पल भर में हीं छट जाते,
जब से तेरी कृपा हुई है, मुझपर है प्रलयंकर,
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर-०२
ओ मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर,
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर।
