महिमा सूर्य पुत्र शनिदेव की

  • Mahima Surya Putra Shanidev Ki

ॐ शं शनैश्चराय नमः। ॐ शं शनैश्चराय नमः।

हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमें, रखना करूणा की छांव में-०२
काँटा भी ना चूभने देना कभी, कष्टों का हमारे पांवों में-०२
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे, रखना करूणा की छांव में।।

हमको ना कभी परखना तुम, प्रभु द्रष्टि दया की रखना तुम-०२
जग सागर पार करा देना, बैठा के सुखो की नावों में-०२
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे, रखना करूणा की छांव में।।

और यह भी देखें : सतगुरु मैं तेरी पतंग बाबा मैं तेरी पतंग

सब आपके है कोई गैर नहीं, तुम रखते किसी से बैर नहीं-०२
प्रभु आप के नाम का डंका तो, बजता है सभी दिशाओ में-०२
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे, रखना करूणा की छांव में।।

शुभ चरण जब आप आते हो, मन भक्त का जित के जाते हो-०२
वो रुक ना सके बुलाते है, जिसे आप शिगनापुर गांव में-०२
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे, रखना करूणा की छांव में
काँटा भी ना चूभने देना कभी, कष्टों का हमारे पांवों में-०२
हे सूर्य पुत्र शनिदेव हमे, रखना करूणा की छांव में।।


मिलते-जुलते भजन...