महिमा है अप्रम पार बोलो जय जय गजानन

  • Mahima Hai Apram Paar Bolo Jai Jai Gajanan

गणपति जग दा आधार
बोलो जय जय गजानन
महिमा है अप्रम पार
बोलो जय जय गजानन
बप्पा गजानन बप्पा गजानन
नाम जपे संसार
बोलो जय जय गजानन
महिमा है अप्रम पार
बोलो जय जय गजानन

शिव है पिता और गौरा है माता
प्यारी देखें है ये गणपति की गाथा

कैसे है गणपति जग में है आया
कैसे गजानन नाम धरये
कैसे हुआ है अवतार बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

तन के मेल से पुत्र बनाकर
बिठाया बालक ने गोरा ने बहारी
आने ना देना किसी को भीतर
स्नान गई आदेश सुनाकर
वोटो बने मैया के पहरे दरो
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

शिव शंभू जब आए लौटकर
जाने लगे शिव गुफा के भीतर

आके सामने राष्ट्र है रोका
शिव जी को गणपति ने टोका

क्रोधित हुए गौरी कुमार
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

शिव शंकर तब रोश में आए
दौड़ पड़े हैं त्रिशूल उठाये
युद्ध हुआ दोनो में भारी
शास्त्र चला के भंडारी
शीश दिया है उतरी
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

गौरा माँ जब बहार आई
देख पुत्र को माँ अकुलाई
पुत्र वियोग था माँ को भारी
मन के हरे डमरू धारी
रोव माँ गोरा बरम बार
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

तब शिव ने गज शीश मंगाया
पुत्र के तन वाह शीश लगा:
तन अपने गज शीश है धारा
सबने उन्हे फिर गजानन पुकार
वंदन करे है संसार
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

अति बलधारी अति बलवंत
प्रथम सुमिर्ते सुर नर संत
रिद्धि सिद्धि है संग तिहरे
शुभ लाभ चले तेरे इशरे
विघानो को देते हैं तारो
बोलो जय जय गजानन

गणपति जग का आधार
बोलो जय जय गजानन

मिलते-जुलते भजन...