महावीर बनके रणधीर बनके चले आना बजरंगी चले आना

  • mahaveer ban ke randheer banke chale aana bajrangi chale aana

तुम बाल रूप में आना,
तुम बाल रूप में आना,
रवि हाथ लेके लाली साथ लेके,
चले आना बजरंगी चले आना,
महावीर बन के रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना॥

तुम रूद्र रूप में आना,
तुम रूद्र रूप में आना,
मेवा हाथ लेके सेवा साथ लेके,
चले आना बजरंगी चले आना,
महावीर बन के रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना ॥

तुम वज्र रूप में आना,
तुम वज्र रूप में आना,
गदा हाथ लेके शक्ति साथ लेके,
चले आना बजरंगी चले आना,
महावीर बन के रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना ॥

तुम भीम रूप में आना,
तुम भीम रूप में आना,
पर्वत हाथ लेके बूटी साथ लेके,
चले आना बजरंगी चले आना,
महावीर बन के रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना ॥

तुम कपि रूप में आना,
तुम कपि रूप में आना,
ध्वजा हाथ लेके सेना साथ लेके,
चले आना बजरंगी चले आना,
महावीर बन के रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना ॥

महावीर बनके रणधीर बनके,
चले आना बजरंगी चले आना ॥

मिलते-जुलते भजन...