माँ तेरा आशीर्वाद है सब तेरा आशीर्वाद है
जय जय माँ जय जय जय माँ
जय जय माँ जय जय जय माँ
जय जय माँ जय जय जय माँ
जय जय माँ जय जय जय माँ
बिच भंवर जब आई नैया, पार लगाया तूने मैया
हर एक दुख हर एक चिंता से, मुझे बचाया तूने मैया
बिच भंवर जब आई नैया, पार लगाया तूने मैया
हर एक दुख हर एक चिंता से, मुझे बचाया तूने मैया
तेरी कृपा से घर मेरा,
तेरी कृपा से घर मेरा, सुख चैन से आबाद है माँ तेरा…
माँ तेरा आशीर्वाद है, सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है,सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है,सब तेरा आशीर्वाद है
संकट हरनी मंगल करनी, अष्टभुजा माँ आदि भवानी
क्यो ना गर्व करे भाग्य पर, हम बच्चे तेरे महारानी
संकट हरनी मंगल करनी, अष्टभुजा माँ आदि भवानी
क्यो ना गर्व करे भाग्य पर, हम बच्चे तेरे महारानी
करती सब है तू ही मैया,
करती सब है तू ही मैया, मिलती हमको दाद है माँ तेरा…
माँ तेरा आशीर्वाद है, सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है, सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है,सब तेरा आशीर्वाद है
दरश तेरा जब हो जाता है, मन से चिंता मिट जाती
ममता मयी सुरत माँ तेरी, ख़ुशियों की बरखा लाती
दरश तेरा जब हो जाता है, मन से चिंता मिट जाती
ममता मयी सुरत माँ तेरी, ख़ुशियों की बरखा लाती
तुझसा ना कोई तुझसे पहले,
तुझसा ना कोई तुझसे पहले,ना कोई तेरे बाद है माँ तेरा….
माँ तेरा आशीर्वाद है, सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है, सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है,सब तेरा आशीर्वाद है
माँ तेरा आशीर्वाद है,सब तेरा आशीर्वाद है…