मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की कृपा
मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले
वो घर मंदिर से बेहतर है
जिस घर में मां की ज्योत जले
सुख वैभव उनसे दूर नहीं
जो मां की शरण में आता है
उनके घर में हर एक पल भी
मइया का पहरा रहता है
खुशियों से आंगन भर जाए
सारी मुश्किल एक पल में टले
मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले
ये प्रेम भाव की देवी है
ये प्रेम भाव बस चाहे है
सोना चांदी हीरे मोती
प्यारी मइया नहीं चाहे है
ये खुद ही धन की देवी है
इसके आगे ये सब न चले
मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले
जिस सिर पर मां ने हाथ धरा
वहां कोई कमी ना रहती है
मां लक्ष्मी की कृपा गंगा
संजय के घर में बहती है
मां के चरणों में रहकर के
शर्मा का ये परिवार चले
मां कमल वाहिनी लक्ष्मी की
जिस भी प्राणी को कृपा मिले
वो घर मंदिर से बेहतर है
जिस घर में मां की ज्योत जले