लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने मैया के दीवाने

  • lo phir aa geye maiya tumko mannane maiya ke diwane

लो फिर आ गए
लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥
मैया के दीवाने जग से बगाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

मैया हमारी सबसे प्यारी,
करती मैया सिंह सवारी,
मैया हमारी सबसे प्यारी, करती मैया सिंह सवारी
छोड़ के आये मैया सारे आफ्साने
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

माँ भक्ति का रुप महारानी
वैष्णो दुर्गा काली भवानी
तुम भक्ति का रुप महारानी, वैष्णो दुर्गा काली भवानी
दर पे खड़े है तेरे ,भक्त पुराने
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

लो फिर आ गए
लो फिर आ गये मैया तुमको मनाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥
मैया के दीवाने जग से बगाने ॥
मैया के दीवाने हाए मैया के दीवाने ॥

मिलते-जुलते भजन...