लीजियो अपनी शरण में देवा

  • lijiyo apni sharn me deva

लीजियो अपनी शरण में देवा
करता रहू निष् दिन तेरी सेवा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

विघन हरन हे शिव के नंदन,
काट दो मेरे भव के बंधन,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

पाप मुक्ति का तुम से है अड़चन
करो सवीकार देव मेरा वंदन,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

मेरा तुम से यह है केहना,
गणपति ज्ञान तुम मेरा रखना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

मेरे बिगड़े काम बनाना दूर कभी मुझसे न जाना,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

सचे सहायक तुम जग माना,
बाकी वैरी सकल जमाना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

आन वसो मेरे मन में गणेशा,
काट दो मेरे सकल कलेशा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

मिलते-जुलते भजन...