लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा

  • lehar lehar leharaye re mere angana me tulsa

लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….-3

यह तुलसा ब्रह्मा ने सींची,
ब्रह्माणी करे पूजा पाठ रे, मेरे अंगना में तुलसा,
लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….

यह तुलसा विष्णु ने सीची,
लक्ष्मी करे पूजा पाठ रे, मेरे अंगना में तुलसा,
लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….

यह तुलसा भोले ने सीची,
गोरा जी पूजे सुबह शाम रे, मेरे अंगना में तुलसा,
लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….

यह तुलसा रामा ने सीची,
सीता जी पूजे सुबह शाम रे, मेरे अंगना में तुलसा,
लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….

यह तुलसा कान्हा ने सीची,
राधा जी पूजे सुबह शाम रे, मेरे अंगना में तुलसा,
लहर लहर लहराए रे मेरे अंगना में तुलसा….

मिलते-जुलते भजन...