|

लक्ष्मी मैया के स्वागत में

  • Lakahmi Maiya Ke Swagat Mein

बोलिये लक्ष्मी मैया की -जय हो !

जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में,

जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में,
माँ के स्वागत में, आज गणपति जी के स्वागत में,
माँ के स्वागत में, गजानंद जी के स्वागत में,
जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में-०२

लगे स्वर्ग धरती पर आया,जग में जगमग ज्योत जलाया-०२
हो दीपक हम भी जलाएं हजार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में-०२
जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में-०२

राहों में है फूल बिछाया, रंगोली से घर को सजाया-०२
ओ भक्त खड़े हैं कबसे द्वार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में,
जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में-०२

और इस भजन को भी देखें: स्वागत लक्ष्मी गणेश जी का

सोने की थाल में दिये जलाकर,
लड्डू पेड़े भोग लगाकर-०२
सोने की थाल में दिये जलाकर,
चढ़ाया गंगा जी का धार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में,
जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में।

भक्त नाचे मंगल गावे, दीपावली त्यौहार मानावे-०२
हो पूजे मैया को संसार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में,
हो माँ के स्वागत में, आज गणपति जी के स्वागत में,
माँ के स्वागत में, गजानंद जी के स्वागत में,
जगत में हो रही जय जयकार, लक्ष्मी मैया के स्वागत में-०३
बोलिये लक्ष्मी मैया की- जय हो !


मिलते-जुलते भजन...