लाज रखना गजानन हमारी

  • Laaj Rakhna Gajanan Hamari

हम तो आए शरण में तुम्हारी।
लाज रखना गजानन हमारी।

तुम तो एकदंत चार भुजा धारी।
और लंबोदर सुंड बड़ी भारी।
ज्ञान बुद्धि के दाता बड़े स्वामी।
लाज रखना गजानन हमारी।

हम तो आए शरण में तुम्हारी।
लाज रखना गजानन हमारी।

शिव शंकर के राज दुलारे।
गोरा मैया की आंखों के तारे।
रिद्धि सिद्धि के दाता बड़े गेम।
लाज रखना गजानन हमारी।

हम तो आए शरण में तुम्हारी।
लाज रखना गजानन हमारी।

मेवा पकवान तुमको ना भावे।
दूध मिश्री ना तुम को सुहावे।
लड्डू मोदक पे आप बलिहारी।
लाज रखना गजानन हमारी।

हम तो आए शरण में तुम्हारी।
लाज रखना गजानन हमारी।

मिलते-जुलते भजन...