लाज राखियों गणपति गोरा लाल आये है तेरे चरणों में

  • laaj rakhiyo ganpati gaura lal aaye hai tere charno me

करना जी हमारे सिद्ध काज बैठे है तेरे चरणों में,
लाज राखियों गणपति गोरा लाल आये है तेरे चरणों में,
करना जी हमारे सिद्ध काज बैठे है तेरे चरणों में,

चरणों मैं आके हम दुनिया भुलायेगे, चरणों मैं ही आनंद हम पाएंगे,
बीते शंध्या बीते शंध्या बीते शंध्या उदय हो परभात बाबा जी तेरे चरणों में.
लाज राखियों गणपति गोरा लाल आये है तेरे चरणों मैं,
करना जी हमारे सिद्ध काज बैठे है तेरे चरणों मैं.

दर्शन को नैन चित पलके बिछाई है/२ पूरी होगी तिष्णा ये आस लगाई है,
भाग्ये साली है मुश्क राज बैठा जी तेरे चरणों में,
लाज राखियों गणपति गोरा लाल आये है तेरे चरणों मैं,
करना जी हमारे सिद्ध काज बैठे है तेरे चरणों मैं.

गोरी लाला हे शिव नंदन गोरी लाला हे शिव नंदन/ परथमे करते तेरा ही वंदन
दर्शन गए/३ लिखे विजय है आज बाबा जी तेरे चरणों मे,
लाज राखियों गणपति गोरा लाल आये है तेरे चरणों मैं,
करना जी हमारे सिद्ध काज बैठे है तेरे चरणों मैं

मिलते-जुलते भजन...