ला दे दातिए अपने नाम वाली मेहँदी

  • laa de datiye apne naam vali mehndi

ला दे दातिए अपने नाम वाली मेहँदी,
नाम वाली मेहँदी जेहड़ी कदे वी नहीं लैंदी,

यह मेहँदी नहीं मिलदी बाज़ारो,
नहीं मिलदी लख ते हज़ारो,
किस्मत वाले लौंदे तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे………

इस मेहँदी दी चमक अनोखी,
एथे मिलदी ए बड़ी सौखी,
चढ़ के फिर ना उतरे तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे……..

यह मेहँदी तेरे भगता ने लाई,
ला के हो गई तेरे नाम दी शौदाई,
चडया रंग सवाया तेरे नाम वाली मेहँदी,
ला दे…….

यह मेहँदी दाती मेरे वी ला दे,
नाम अपने वाला रंग चढ़ा दे,
चढ़ के फिर ना उतरे तेरे ज्ञान वाली मेहँदी,
ला दे……

मिलते-जुलते भजन...