क्या मांगू मैं भोले तुमसे

  • Kya Mangu Main Bhole Tumse

क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
भोले तुमसे, भोले तुमसे,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
भोले तुमसे, भोले तुमसे।

तेरे बारे में क्या लिखूं,,
मुझमे इतना जोर नहीं,
तेरे बारे में क्या लिखूं,,
मुझमे इतना जोर नहीं,
सारे जग में ढूंढ के देखा,
तुझसा कोई और नहीं
सारे जग में ढूंढ के देखा,
तुझसा कोई और नहीं,
मुहँ खोलूं क्या तुझसे मांगू,
महादेवा, महादेवा,
मुहँ खोलूं क्या तुझसे मांगू,
कैसे तेरा नाम जपूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
भोले तुमसे, भोले तुमसे।

ले चल बाबा संग तू अपने,
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं,
आ आ
ले चल बाबा संग तू अपने,
तेरे सिवा कोई मेरा नहीं,
चरणों में सो जाऊंगा तेरे,
हो फिर कभी सवेरा नहीं,
चरणों में सो जाऊंगा तेरे,
हो फिर कभी सवेरा नहीं,
तेरी माया तू ही जाने,
महादेवा, महादेवा,
तेरी माया तू ही जाने,
काया तेरे नाम करूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
महादेवा, महादेवा

क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
महादेवा, महादेवा,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
कैसे तेरा ध्यान धरूँ,
तुमरी महिमा गायी ना जाये,
कैसे मैं गुणगान करूँ,
क्या मांगू मैं भोले तुमसे,
महादेवा, महादेवा


मिलते-जुलते भजन...