कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
दरबार सदा अलबेला है
खुशियो की मंगल बेला है
श्याम तेरे भक्तो का दिल बोले इलू इलू
हैप्पी बर्थ डे टू यू कृष्णा
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू।।
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
दरबार सदा अलबेला है
खुशियो की मंगल बेला है
श्याम तेरे भक्तो का दिल बोले इलू इलू
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
रंग बिरंगे गुब्बारे है
लगे हुए दरबार में
तरह तरह के पुष्प लगे है
श्याम तेरे श्रीनगर में
तेरी काली काली लत लटके
देखे जो दिल उसका अटके
समझ नही आता किन
शब्दो में तारीफ़ करू
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
कला कंद बालू शाही लड्डू पेड़े तैयार है
माखन मिशरी चुरमे का लगा है भंडार है
हम केक बड़ा सा काटेंगे सारे भक्तो में बाटेंगे
प्रेम भाव से बदकार गिफ्ट तुझे क्या डू
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।
ढोल नगाड़े झांझ मज़ीरे
बजे तुझारे आगन
धूम मची है रंग जमा है
श्याम तुम्हारे कीर्तन में
सूरत तेरी प्यारी प्यारी
जिसपे मोहित दुनिया सारी
प्रेमी है हम श्याम तेरे
और जान हमारी तू
कृष्णा हैप्पी बर्थ डे टू यू
श्याम हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।