कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो

  • koi pyar se meri maiya ko saja do

कोई प्यार से मेरी मैया को सजा दो ,
गज़ब हो जायेगा शिंगार हो जायेगा,
कोई प्यार से मेरी मैया को सजा….

गंगा जल से मैया को नेहला दो,
रोली का टिका माथे पे लगा दो,
फिर प्यार से पायलियाँ पहना दो,
गज़ब हो जायेगा शिंगार हो जायेगा……

कानो में मैया के कुंडल पहना दो,
हाथो में मैया के मेहँदी लगा दो,
फिर प्यार से चुनर ओडा दो ,
गज़ब हो जायेगा शिंगार हो जायेगा,

मिलते-जुलते भजन...