कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या

  • koi puche ke sai se rishta hai kaya

कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या,
कह देना साफ़ उनसे यार लग दा नि मेरा यार लगदा,
कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या,
कह दूंगा उनसे साफ़ लो देखो देखो,
यार लगदा नि मेरा यार लगदा साई मेरा सोहना दिल दार लगदा,

साई की दया से मेरा काम हो गया,
ऐसा हुआ बदनाम के नाम हो गया,
साई जी हमारा पहरे दार लगदा,
साई जी हमारा दिल दार लगदा,
कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या..

मेरे सोहने साई ने कमाल किया है,
जिसने माँगा उसे माला माल किया है,
साई जी हमारा करतार लगदा,
साई ही हमारा दिल दार लगदा,
कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या,

जो भी सच्ची सेवा से काम करेगा,
मेरा साई उसका बड़ा नाम करेगा,
साई जी हमारा सलाहाकार लगदा,
साई जी हमारा दिल दार लगदा,
कोई पूछे के साई से रिश्ता है क्या,

मिलते-जुलते भजन...