कोई कहे तू काशी में है

  • Koi Kahe Tu Kashi Mein Hai

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना
गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद
तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मिलते-जुलते भजन...