कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना

  • Koi Jaye Jo Vrindavan Mera Paigaam Le Jana

कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना-०२
मैं खुद तो आ नहीं सकता, मेरा प्रणाम ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना।

ये कहना मुरली वाले से-०२
मुझे तुम कब बुलाओगे,
पड़े जो जाल माया के, उन्हे तुम कब हटाओगे,
मेरा जो हाल पूछें तो-०२
मेरे आंसू बता देना,
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना।

जब उनके सामने जाओ-०२
तो उनको देखते रहना,
मेरा अगर हाल पूछें तो, ज़ुबाँ से कुछ नहीं कहना,
बहा देना कुछ एक आँसू-०२
मेरी पहचान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना।

जो रातें जाग कर देखें-०२
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आँसू तड़प मेरी, मेरे सब भाव ले जाना,
न ले जाओ अगर मुझको-०२
मेरा सामान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना।

मैं भटकूँ दर बदर मोहन-०२
मेरे मन की भी सुन लेना,
लूँ अंतिम स्वांस वृन्दावन, मेरी अर्जी लगा देना,
खता अगर हो गयी मुझसे-०२
समझाकर भुला देना,
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना।

और इस भजन को भी पढ़ें: मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे

मिलते-जुलते भजन...