खुशियों की बरसात करो सुखी मेरा परिवार करो
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो-०२
गणपति बप्पा मोरया, भक्तों पर उपकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो,
गणपति बप्पा मोरया, भक्तों पर उपकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो,
हाँ खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो।
आ आ आ…
आ आ आ…
दूर अमंगल करने वाले, विघ्नेश्वर तेरी मूरत हैं,
ओ देवा,
दूर अमंगल करने वाले, विघ्नेश्वर तेरी मूरत हैं,
मेरे इस परिवार को देवा, तेरी बड़ी जरुरत है,
मेरे आंगन में पग धारो,
मेरे आंगन में पग धारो, ये जीवन साकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो-०२
गणपति बप्पा मोरया, भक्तों पर उपकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो-०२
और इस भजन को भी देखें: गणपति बप्पा सुपरपावर
लंब कर्ण लम्बोदर स्वामी, जग के पालनहारे हो,
हे गणराया,
हां लंब कर्ण लम्बोदर स्वामी, जग के पालनहारे हो,
हर प्राणी के तुम हो सहारे, सबके तारणहारे हो,
अपनी दया की बरखा देवा,
अपनी दया की बरखा देवा, हमपे बारम्बार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो,
गणपति बप्पा मोरया, भक्तों पर उपकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो-०२
आ आ आ…
आ आ आ…
हाथ जोड़कर खड़े हैं द्वारे, सुनलो मेरी विनती,
हां मेरे देवा,
हाथ जोड़कर खड़े हैं द्वारे, सुनलो मेरी विनती,
अपने भक्त जनो में देवा, मेरी भी करलो गिनती,
अपना दास बनालो देवा,
अपना दास बनालो देवा, ये अर्जी स्वीकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो,
गणपति बप्पा मोरया, भक्तों पर उपकार करो,
खुशियों की बरसात करो, सुखी मेरा परिवार करो-०२
विडिओ देखने के लिए इस लिंक को दबाएं: https://youtu.be/BYJ6ZESdu_w?list=RDBYJ6ZESdu_w
