खुश किस्मत हैं वो इंसान

  • khush kismat hai vo insaan

खुश किस्मत हैं वो इंसान
इनपे मेहरबान साईं राम
मन मंदिर में तुम हो समाये
नित प्रति करते रहो प्रणाम

भक्तों की सुनते फ़रियाद
हर दिल की तुम हो आवाज
हे दुःख हरता पालन करता
तुमसा नहीं कोई दयावान
खुश किस्मत हैं वो इंसान
जिनपे मेहरबान साईं राम
मन मंदिर में तुम हो समाये
नित प्रति करते रहो प्रणाम

तुम जो आस तुम्ही विश्वास
तेरे होते क्यों हो उदास
सबका प्यारा सबका सहारा
जग में है एक ही शिरडी धाम
खुश किस्मत हैं वो इंसान
जिनपे मेहरबान साईं राम
मन मंदिर में तुम हो समाये
नित प्रति करते रहो प्रणाम

धरती शरणागत सुखधाम
अंबर झुक कर करे सलाम
खुश किस्मत हैं वो इंसान
तेरे चरणों में ही गुजरे
जीवन के दो ये वरदान
जिनपे मेहरबान साईं राम
मन मंदिर में तुम हो समाये
नित प्रति करते रहो प्रणाम
खुश किस्मत हैं वो इंसान
तेरे चरणों में ही गुजरे
जीवन के दो ये वरदान
जिनपे मेहरबान साईं राम

मिलते-जुलते भजन...