खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है

  • Khatu Ki Galiyan l Khatu Ki Galiyon Ki Kuch Baat Nirali Hai

खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है..

खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है,
एक मैं ही नहीं पागल दुनिया मतवाली है,
एक मैं ही नहीं पागल दुनिया मतवाली है …
खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है।

प्रभु बहता दरिया है, गहरा सा पानी है,
हम तो कठपुतली तेरी, तेरी मेहरबानी है,
प्रभु बहता दरिया है, गहरा सा पानी है,
हम तो कठपुतली तेरी, तेरी मेहरबानी है,
एक मैं ही नहीं पागल,
एक मैं ही नहीं पागल दुनिया मतवाली है…
खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: हार के भी जो ना हारे जीतकर वो जायेगा

ये कैसा दीवानापन, ये कैसा जादू है,
अब बस में नहीं है दिल, ये दिल बेकाबू है,
ये कैसा दीवानापन, ये कैसा जादू है,
अब बस में नहीं है दिल, ये दिल बेकाबू है,
एक मैं ही नहीं पागल,
एक मैं ही नहीं पागल, दुनिया मतवाली है…
खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है।

चरचे तेरे दुनिया में, तेरी अमर कहानी है,
हारे का सहारा तू ही, तू ही शीश का दानी है
चरचे तेरे दुनिया में, तेरी अमर कहानी है,
हारे का सहारा तू ही, तू ही शीश का दानी है,
एक मैं ही नहीं पागल,
एक मैं ही नहीं पागल, दुनिया मतवाली है…
खाटू की गलियों की कुछ बात निराली है-०२


मिलते-जुलते भजन...