कह देना डमरू वाले से, तेरे द्वार पुजारी आया है

  • Keh dena damru wale se tere dwaar pujari aya hai

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है तेरे द्वार पुजारी आया है,

ना थाली है ना लोटा है,
ना थाली है ना कलशा,
खाली हाथों पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना रोली है ना मोली है,
बस मन की माला लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना लड्डू है ना पेड़ा है,
बस भाव का जल ही लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया ।

मिलते-जुलते भजन...