कौन कहते है गणराज आते नहीं

  • Kaun Kahte Hai Ganaraj Aate Nahi

हे गजाजन गणेशा गौरी सुतम
एकदंतम सदा मंगलम कारकम

कौन कहते है गणराज आते नहीं
हम तो प्रेम से उनको बुलाते नहीं
हे गजाजन गणेशा गौरी सुतम
एकदंतम सदा मंगलम कारकम

कौन कहते है गणराज नाचते नहीं
गणेश भक्तों के जैसे नचाते नहीं
हे गजाजन गणेशा गौरी सुतम
एकदंतम सदा मंगलम कारकम

कौन कहते है गणराज खाते नहीं
भाव से उनको मोदक खिलाते नहीं
हे गजाजन गणेशा गौरी सुतम
एकदंतम सदा मंगलम कारकम

देखो आशु बना बावला प्यार में
बैठा गणपत के चरणों में सत्कार में
भावना ऐसी तुम क्यों दिखाते नहीं
तुम तो प्रेम से उनको बुलाते नहीं

मिलते-जुलते भजन...