काशी में खुली है दुकान

  • Kashi Mein Khuli Hai Dukan

काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२
हो गौरा रानी क्या लोगी, हो हो
हो गौरा रानी क्या लोगी, हो हो
हो गौरा रानी क्या लोगी,
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०४

पायल तो मैं पहन के आयी-०४
बीक्षिए दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२

लहंगा तो मैं पहन के आयी-०४
चुनरी दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२

कंगन तो मैं पहन के आयी-०४
मेंहदी लगवा दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२

और यह भी देखें : सबसे पहले तुम्हें मनाऊँ गौरी सूत महाराज

मैं हार गले में पहन के आयी-०२
हार गले में पहन के आयी-०२
माला दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२

झुमके तो मैं पहन के आयी-०४
नथुनी दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२

टिका तो मैं पहन के आयी-०४
बिंदिया दिला दो भोलेनाथ, मैं तो बस यही लूंगी-०२
काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी-०२


मिलते-जुलते भजन...