करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।
सब कोई चढ़ावे मैया एक एक बिंदिया
हम बिंदियां के जोड़ा लाये हो माता
जय जय ओ माँ ।।
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।
सब कोई चढ़ावे एक एक सिन्दूर
हम सिन्दूर के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।
सब कोई चढ़ावे एक एक लाली
हम लाली के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।
सब कोई चढ़ावे एक एक माला
हम मालन के जोड़ा लाये ओ माता
करवा चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये
ऐसी कटारी मारी रे चौथ माता हम तुम्हारे पूजन को आये।।

