|

कार्तिक में भैया दूज पे

  • Kartik Mein Bhaiya Dooj Pe

कार्तिक में भैया दूज पे-०४
सब बहना देखे बाट, भैया आवे दौड़ के-०२
कार्तिक में भैया दूज पे-०४

बड़ा पावन ये त्यौहार है-०२
बहना करती इंतजार है-०२
घना हर्ष में भर जा गात, भाई आवे दौड़ के-०२
कार्तिक में भैया दूज पे-०४

और इसे भी देखें: भैया दूज का त्यौहार मेरे भैया भूल ना जाना

चन्दन चौकी बैठाए के-०२
माथे पे तिलक लगाए के-०२
एक मौली बांधे हाथ, भाई आवे दौड़ के-०२
कार्तिक में भैया दूज पे-०४

यमुना मैया का ध्यान कर-०२
भाई आवे स्नान कर-०२
मिले उनको नई सौगात, भाई आवे दौड़ के-०२
कार्तिक में भैया दूज पे-०४

जांगिड़ भी परब मनावे से-०२
बड़े सुन्दर भजन बनावे से-०२
नित ठावे कलम दवात, भाई आवे दौड़ के-०२
कार्तिक में भैया दूज पे-०४


मिलते-जुलते भजन...