करो सत्कार तुलसी मैया का

  • Karo Satkar Tulsi Maiya Ka

करो मिलके सभी सत्कार तुलसी मैया का-०२
हो कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का,
कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का।

देशी घी का दीप जलाओ-०२
तुलसी माँ को शीश झुकाओ-०२
पाओ सबसे अनोखा प्यार तुलसी मैया का-०२
हो कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का,
कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का।

इसे भी सुनें: जय जय तुलसी माता आरती

श्री ठाकुर की है महारानी-०२
ओ बड़ी अनोखी है इनकी कहानी,
बड़ी अनोखी है इनकी कहानी,
गुण गाता ये सारा संसार तुलसी मैया का-०२
हो कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का,
कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का।

जबसे तुलसी का बीड़ा लगाया-०२
जीवन में खुशहाली है लाया-०२
रोज करता रहूं दीदार तुलसी मैया का-०२
हो कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का,
कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का।

कार्तिक शुक्ल द्वादशी आवे-०२
तुलसी माँ का पर्व मानावे-०२
ओ करे जांगिड़ भी यहाँ प्रचार तुलसी मैया का,
करे जांगिड़ भी यहाँ प्रचार तुलसी मैया का,
हो कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का,
कभी भूलो नहीं उपकार तुलसी मैया का।


मिलते-जुलते भजन...