करो करो गंगा स्नान
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
कार्तिक महीने में, कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
सब तीरथ में तीरथ बड़े ये-०४
चलो चलो रे तीरथ प्रयाग, सब कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
काहे का सखी तूने दीवला बनाया-०४
काहे की बनी बाती, सखी कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
माटी का मैंने दीवला बनाया-०४
रुई की बनी बाती, सखी कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
कौन सुहागन कौन सपूती-०४
कौन जगावे सारी रात, सखी कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
मैं हूँ सुहागन मैं हूँ सपूती-०४
मैं हीं जगाऊँ सारी रात, सखी कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
कौन प्रभु की आरती गावे-०४
और किसका लगावे भोग, सखी कार्तिक महीने में,
किसका लगावे भोग, सखी कार्तिक महीने में,
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०२
रामचंद्र जी की आरती गावे-०४
भक्त लगावे छप्पन भोग, सखी कार्तिक महीने में-०२
करो करो रे सखी स्नान, सब कार्तिक महीने में-०४






