करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

  • kardo beda paar ke mere bala ji

करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

बड़े बड़े असुरो को मारा,
दुखियो को बाबा तुमने तारा,
शीश झुकाऊ बारम बार ओ मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

सालासर की गलियों में देखो बाबा के गूंजे जयकारे,
दर्श दिखा दो इक बार मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

बाला जी काम सब के बनावे संकट से बाबा सब ने बचावे
कोई न पावे तुमसे पाल मेरे बाला जी
करदो बेडा पार के मेरे बाला जी

मिलते-जुलते भजन...