कन्हैया आपकी दया से सब काम हो रहा है

  • Kanhaiya Aapki Daya Se Sab Kaam Ho Raha Hai

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है-०२
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है-०२
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है।

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं-०२
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं-०२
तेरी प्रेरणा से हीं अब, ये कमाल हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है।

तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा-०२
तुम कृष्ण बन के आए, जब मैं बना सुदामा-०२
तेरा करम ये मुझपे सरेआम हो रहा है,
सावरे……..
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी दया से, सब काम हो रहा है।

और इस भजन का भी अवलोकन करें : हरे कृष्णा हरे रामा


मिलते-जुलते भजन...