काम संवारो सबके श्री गणेश

  • kam sanwaro sabke shree ganesh

काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश…..-2

मूषक की करके सवारी आ जाओ,
विनायक जी का धर के भेष,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश,
काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश…..

देवो में कोई भी नही देव तुमसा,
सब देवो में सबसे विशेष,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश,
काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश…..

घर आंगन को हमने सजाया,
आकर हमको दो आदेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश,
काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश…..

गौराजी के प्यारे शिवजी के दुलारे,
खुशियों का लाओ गणपति संदेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश,
काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो कलेश…..

मिलते-जुलते भजन...