कबूल मेरी विनती होनी चाहिये

  • kabul meri vinti honi chahiye

कबूल मेरी विनती होनी चाहिये ॥
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये ॥

तेरे नाम का लेके सहारा ॥
चलता है परिवार हमारा ॥
कमी नही कोई होनी चाहिये ॥

तेरे पागलों में गिनती होनी चहिये…

तेरे सहारे चले जीवन नैय्या ॥
आप सम्भालो मन के खेवैय्या ॥
नैय्या मेरी पार बाबा होनी चाहिये ॥
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये….

दुनिया की परवाह न कोई ॥
जो मरजी तानु समझे कोई ॥
नाम खुमारी चढी होनी चाहिये ॥
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये ॥

मिलते-जुलते भजन...