जो कर्म कर रहे हो वहाँ सब हिसाब है

  • jo karm kar rahe ho wahaan sab hisab hai

जो कर्म कर रहे हो वहां सब हिसाब है
जैसा करोगे पाओगे सीधा जबाब है।

जब आ गए संसार मे ऊपर है तेरा हाथ
अब जो करो उसका नही कोई दबाब है।

तुम जैसे ही जवान थे ये भी कभी फणी
हाथ मे लाठी लिये ये जो जनाब है।

जाओगे एक दिन जब उस रब के सामने।
कहने की ज़रूरत नही वहां सब रिकार्ड है।

बाहर की छोड़ दीजिए अंदर की उनहे पता।
पर्दा नही उनसे है कोई सब बेनकाब है।

मर के भी नही मरता हो जाते अमर वो
परमात्मा के भक्ति से जिसको लगाव है।

मिलते-जुलते भजन...