जो भी करे सचे दिल से साईं की अराधाना

  • jo bhi kare sacche dil se sai ki aradhana

जो भी करे सचे दिल से साईं की अराधाना,
दोडा चला आये साईं पूरी करे कमाना

नीम के पेड़ तले साईं तूने ध्यान किया
वही पे गुरु को पाकर जग को है ज्ञान दियां
गुरु बिना मोक्श को आसन नही पाना
दोडा चला आये साईं पूरी करे कमाना

माता पिता के प्रति प्यार निभाना
वही है ये इशवर बंदे सच को ये जान ना
सीख दिलाई तूने कैसे है जीना
दोडा चला आये साईं पूरी करे कमाना

मन की ये मैल को साफ़ तू रखना
श्रधा सबुरी का तुम मंत्र ये जपना
आप ही बोले शिव जी किरपा हम पे करना
दोडा चला आये साईं पूरी करे कमाना

मिलते-जुलते भजन...