जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है
जो भी भला बुरा है,
श्री राम जानते हैं ।
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं ।।
आता कहाँ से कोई,
जाता कहाँ है कोई ।
युग युग से इस गति को,
मेरे राम जानते हैं ।।
जो भी भला बुरा है,
श्रीराम जानते है ।
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं ।।
नेकी बदी को अपने,
जितना भी हम छुपा लें ।
श्री राम को पता है,
मेरे राम जानते हैं ।।
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं ।
जो भी भला बुरा है,
श्रीराम जानते है ।।
किस्मत के नाम को तो,
सब जानते हैं लेकिन ।
किस्मत में क्या लिखा है,
मेरे राम जानते हैं ।।
बन्दे के दिल में क्या है ।
मेरे राम जानते हैं ।।
