जीस घर में देवा आ जाये

  • jis ghar me deva aa jaye

हीरो का चमकता कैलाश हो शम्भू जैसा पिता हो,
जीस घर में देवा आ जाये, उस घर में सदा तेरा वास हो…..

ये लड्डू आपके भोग है, ये मुशक है सवारी,
आप जब भी ऐसे आते हो रिद्धि सिद्धि यू सरमाती,
सब भक्त आज ये देखे हे तुम तो ऐसे विनायक हो,
जीस घर में देवा आ जाये…..

ये सिद्धि विनायक देवा है, सब देवो के भी देवा,
मेरे गणपति जैसा कोई नहीं इसके सिवा मेरा कोई नहीं,
मेरा गणपति है सब लाखो में मेरे विघ्न काटे हाथो से,
ये गणपति है सब भक्तो के,
जीस घर में देवा आ जाये…..

जिस घर में आप बैठे हो कोई विघ्न भी न पास आये,
जब नाम आपका लेते है सब बिगड़े काम बनते है,
ये धरम तंवर भजन सुनाये सब कारज इनके पुरे हो,
जीस घर में देवा आ जाये…..

मिलते-जुलते भजन...