जिंदगी है मगर पराई है

  • jindgi he magr parai he

जिंदगी है मगर पराई है
लोग कांटो की बात करते है
हमने फूलों से चोंट खाई है

अच्छे अच्छो ने हमको धोखा दिया
तू भी देदे तो क्या बुराई है
जिंदगी है मगर पराई है

सारे अपने तो मुझसे रूठ गए,
मेरी किस्मत मेरी तन्हाई है
जिंदगी है मगर पराई है

लोग हम को तो बुरा केहते है,
तू भी कहले तो क्या बुराई है,
जिंदगी है मगर पराई है

मिलते-जुलते भजन...