झूठी दुनिया से मन को हटा ले
की झूठी दुनिया से मन को हटा ले,
और ध्यान मैया जी के चरणों में लगा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०२
झूठी दुनिया से मन को हटा ले-०२
ध्यान मैया जी के चरणों में लगा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०४
झूठी दुनिया से मन को हटा ले-०२
तू ध्यान मैया जी के चरणों में लगा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०४
इस भजन का भी अवलोकन करें: उनके हाथों में लग जाए ताला
झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,
पग पग मिले यहाँ धोखा हीं धोखा है,
झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,
पग पग मिले यहाँ धोखा हीं धोखा है,
मान जायेगी तू मैया को मना ले-०२
ज्योत इसकी तू दिल में जगा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०४
शेरावाली मैया मेरी ममता की खान है,
दुखियों को प्यार देतीं बड़ा हीं महान है,
शेरावाली मैया मेरी ममता की खान है,
दुखियों को प्यार देतीं बड़ी हीं महान है,
हाथ इनका तू सर पे धरा ले-०२
काम फिर चाहे कुछ भी करा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०४
झूठी दुनिया से मन को हटा ले-०२
ध्यान मैया जी के चरणों में लगा ले,
नसीबा तेरा जाग जायेगा-०८