झूम के गाओ माँ का दर आया

  • Jhoom ke gaao maa ka dar aaya

झूम कर गाओ माँ का दर आया,
जय कारे लगाओ माँ का दर आया।

रेहमतो का खजाना ये दर है-3
तुम भी कुछ पाओ माँ का दर आया,
झूम कर गाओ…….

माँ के दर पे झुका आलम सारा-3
तुम भी झुक झाओ माँ का दर आया,
झूम कर गाओ…….

मन से श्रद्धा से माँ ध्याम धरो-3
भूल न जाओ माँ कर दर आया,
झूम कर गाओ…….।

मिलते-जुलते भजन...