झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना

  • jhoom jhoom nache dekho bhakat hanumana

झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
भाजे कड़ताल करे राम गुण गाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,

देखो राम की धुन में मस्त मगन है ,
राम से लागि इनकी लग्न है,
राम जी के लिए हनुमान है दीवाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,

यह सत्संग गुण गान श्री राम का,
वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमान जी का भक्ति का खजाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,

हनुमान लगते है राम जी को प्यारे,
बजरंगी लगते है राम जी को प्यारे,
अंजनी के लाला सीता मैया के दुलारे,
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,

मिलते-जुलते भजन...